6,000mah बड़ी बैटरी के साथ Samsung Galaxy M31 आज भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: Samsung Galaxy M31 आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फोन को भारतीय बाजार में 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत में उतार सकती है। खबरों की माने तो कंपनी Galaxy M31 को दो वेरिएंट में पेश करेगी, जिसमें एक 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगा। सैमसंग इंडिया की माइक्रोसाइट पर फोन में क्वॉड रियर कैमरा होने का दावा किया गया है। बता दें कि ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम30 का अपग्रेड मॉडल है।

Samsung Galaxy M31 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम31 की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है। इसमें स्मार्टफोन में 6.4-इंच की फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,340 pixels) होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करेगा और इसमें स्पीड के लिए एक्सिनोस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Samsung Galaxy M31 कैमरा व बैटरी

Galaxy M31 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। पावर के लिए 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी।

Samsung Galaxy M31 की इस दिन होगी सेल

मार्च के पहले हफ्ते में सैमसंग गैलेक्सी एम31 की सेल आयोजित की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि गैलेक्सी एम31 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फोन को Blue, Black और Red कलर ऑप्शन के साथ बेचेगी। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB बढ़ाया जा सकता है।



Post a Comment

0 Comments