मारुति-सुजुकी ने लॉन्च की नई विटारा ब्रेजा, एक्स शो-रूम कीमत 7.34 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली. मारुति-सुजुकी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी। नई ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। बीएस6 मानकों वाली यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में आई है।

पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। नई मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift launched at Rs 7.34 lakh


Post a Comment

0 Comments