Crude और Corona के असर से शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी सपाट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आने और क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 3 फीसदी का इजाफा होने का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में दिखाई दे रहे हैं। विदेशी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। जिसकी वजह से इंडेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार रहा है। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही। फार्मा सेक्टर में भी तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर हरे निशान पर तो है लेकिन बड़ी बढ़त के साथ कारोबार नहीं कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार का मिजाज किस तरह का देखने को मिल रहा है।

बाजार में दबाव
आज शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.91 अंकों की गिरावट के साथ 41307.09 अंकों पर कारोबार कर रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 3.80 अंकों की गिरावट के साथ 12122.10 अंकों पर सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 79.53 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड-कैप में 92.82 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है। विदेशी निवेशक इस दबाव की स्थिति में ज्यादा मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। सीएनएक्स मिडकैप 142.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर में बढ़त
मौजूदा समय में फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 106.28 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 158.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 70.31, बैंक एक्सचेंज 58.39, बैंक निफ्टी 14.80, बीएसई आईटी 44.99, तेल और गैस 16.83 और टेक 32.63 और कैपिटल गुड्स 4.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं मेटल सेक्टर 55.69, बीएसई एफएमसीजी 8.88 और बीएसई पीएसयू 0.14 अंकों की की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर यस बैंक 1.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.22 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 2.04 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 1.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर सिपला के शेयरों में 1.18 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.18 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.14 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.87 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



Post a Comment

0 Comments