बाजार में हाहाकार ! खुलते ही संसेक्स 1873 गिरा, निफ्टी 2 साल में पहली बार 10000 के नीचे

नई दिल्ली: गुरूवार का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला और बीएसई (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला ।

बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो यहां भी पूरा ग्राफ लाल नजर आ रहा है। सूचकांक में दर्ज सभी 30 स्टॉक तेजी से गिरते नजर आ रहे हैं। यहां रिलांयस में (-5.91 फीसदी), पावर ग्रीड में (-3.33 फीसदी), बजाज ऑटो में (-3.42 फीसदी), मारुति में (-3.96 फीसदी), बजाज फाइनेंस में (-5.72 फीसदी), टाटा स्टील में (-8.27 फीसदी), एक्सिस बैंक में (-6.85 फीसदी) गिरावट देखने को मिल रही।

यस बैंक के विवाद का लोगों ने कैसे उठाया फायदा, पांच दिनों में कमाए लाखों रुपए

सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर चला गया है। 26 मार्च 2018 के बाद निफ्टी 10,000 के नीचे चला गया है। आपको बता दें कि कल रात WHO द्वारा कोरोना वायरस को पैनडेमिक बताने के बाद से ग्लोबल मार्केट पर नेगेटिव असर पड़ा है। आपको बता दें कि कोरोना से अब तक करीब 4300 लोगों की मौत हुई है। ये वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल गया है। कल के कारोबार में Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow कल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था। Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे।

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान बंद, यस बैंक 35 फीसदी उछले, रिलायंस में रिकवरी

जहां एक ओर कोरोना से निपटने के लिए अमेरिका ने एक महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़ बाकी यूरोपीय देशों से यात्रा पर 1 महीने के लिए रोक लग दी है। वहीं कोरोना को लेकर भारत सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। संक्रमण इंफेक्शन रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं। पूरे देश में अब तक 62 मामले सामने आए हैं।

तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक संसेक्स 1873 और निफ्टी 566 गिर चुका है।



Post a Comment

0 Comments