सरकर के आश्वासन, रुपए में सुधार और विदेशी बाजारों में बढ़त शेेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 550 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। चार दिनों की जबरदस्त गिरावट के बाद आज इक्विटी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 550 से ज्यादा अंकों तक दौड़ गया है। वहीं निफ्टी भी 8450 अंकों के लेवल पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है। वास्तव में यह बढ़त पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन में देश के आम लोगों को दिए आश्वासन, रुपए में सुधार और कोरोना की दवा जल्द आने की संभावना से उछले विदेशी बाजार की वजह से देखने को मिल रही है। ऑटो और फार्मा सेक्टर में तेजी है। वहीं विदेशी निवेशकों का भी रुख निवेश की ओर बढ़ा है। छोटी और मझौली कंपनियों का इंडेक्स भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 561.23 अंकों की बढ़त के साथ 28849.46 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 174.65 अंकों की बढ़त के साथ 8438.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग सेक्टर को छोड़ सभी हरे निशान पर
आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। देश के कुछ बड़े बैंकों के शेयरों में गिरावट के कारण बैंकिंग सेक्टर गिरावट पर है। बीएसई ऑटो 178.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई हेल्थकेयर 325.79 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 258.22 और 248.70 अंकों की गिरावट के साळा कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 102.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 267.09, बीएसई एफएमसीजी 212.62, बीएसई आईटी 179.94, बीएसई मेटल 127.82, तेल और गैस 190.40, बीएसई पीएसयू 82.79, बीएसई टेक 106.69, बीएसई स्मॉल कैप 78.08, बीएसई मिड-कैप 119.62 और सीएनएक्स मिडकैप 122.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा पेट्रोल और डीजल, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

गेल इंडिया और यस बैंक में लौटी तेजी
आज गेल इंडिया और यस बैंक के शेयरों में तेजी लौटती हुई दिखाई दे रही है। गेल इंडिया 7.85 फीसदी और यस बैंक 6.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी 5.57 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 5.50 फीसदी और बजाज ऑटो 5.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments