Nokia 1.3, Nokia 5.3 और Nokia 8.2 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: HMD Global ने Nokia के तीन नए स्मार्टफोन Nokia 1.3, Nokia 5.3 और Nokia 8.2 5G को ऑनलाइन लॉन्च कर दिया हैं। कीमत की बात करें तो Nokia 1.3 व Nokia 5.3 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया हैं, जिसकी कीमत 95 यूरो यानी करीब 7,500 रुपये और 189 यूरो यानी करीब 15,110 रुपये रखी गयी है। इन दोनों फोनों की सेल अप्रैल में शुरू होगी।

Nokia 1.3 Specifications and Features

Nokia 1.3 में 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले है,जिसका रेजोल्यूशन 1520x720 पिक्सल है। स्क्रिन में वॉटरड्रॉप नॉच हैं और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्पीड के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर का इस्तेमाल हैं और एंड्रॉइड 10 गो एडिशन पर काम करता है। कंपनी ने हैंडसेट को 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज में उतारा है। फोन पॉलिकार्बोनेट बॉडी के साथ बनाया गया है।

Nokia 1.3 Camera and Battery

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा है। वहीं, सेल्फी व वीडियो के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में गूगल अस्सिटेंट बटन और 3.5mm जैक दिया गया है। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो Google Camera Go फीचर के साथ आता है। यह फीचर AI आधारित पोट्रेट मोड पर काम करता है।

Nokia 5.3 Specifications, Features

इस फोन में 6.55 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्पीड के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है और एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 5.3 Camera and Battery

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमेरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 3.5 mm हेडफोन जैक और गूगल अस्सिटेंट बटन भी दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments