BAFTA ने पोस्टपोन किए दो टेलीविजन अवॉर्ड्स, 26 मार्च को होने वाले नॉमिनेशन भी टले

हॉलीवुड डेस्क. ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स (BAFTA) ने कोरोनावायरस के चलते टीवी अवॉर्ड्स को स्थगित कर दिया है। मंगलवार को संस्था ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पहले 26 अप्रैल को टेलीविजन क्राफ्ट अवॉर्ड्स और 17 मई को टीवी अवॉर्ड्स होने थे।

BAFTA ने मेन ईवेंट के अलवा 26 मार्च को होने जा रहे नॉमिनेशन को घोषणा को भी पोस्टपोन कर दिया है। संस्था की वेबसाइट के मुताबिक आगामी हफ्तों में नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि, हम अपने मेहमानों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए आधिकारिक संस्थाओं के दिशानिर्देश मान रहे हैं।

कोरोनावायरस के चलते कई फिल्मों की रिलीज और ईवेंट्स कैंसिल या पोस्टपोन कर दिए गए हैं। ऐसे में BAFTA का पोस्टपोन होना एक बड़ा फैसला है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द विचर’ और बीबीसी की ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ और ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के प्रोडक्शन पर भी रोक लगी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BAFTA postponed two television awards, postponed nomination to be held on March 26


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/392BGoK

Post a Comment

0 Comments