गांगुली ने कहा- आईपीएल पर कोरोनावायरस का कोई असर नहीं, द. अफ्रीका सीरीज के बाद तय समय पर होगा टूर्नामेंट

खेल डेस्क. चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस के कारण विश्वभर के 60 से ज्यादा खेल टूर्नामेंट पर असर पड़ा है। इसके बाद से ही 29 मार्च से भारत में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टलने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर जारी हैं। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस भारत में बिल्कुल भी नहीं है। इस कारण आईपीएल पर इसका कोई असर नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे की सीरीज के बाद टूर्नामेंट तय समय पर ही होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला मैच, दूसरा वनडे 15 को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा। इसके बाद 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी गांगुली की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनावायरस को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी मैच समय पर होंगे।’’

भारत में संक्रमण के अब तक 13 मामले
भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमितों के संपर्क में आए 70 व्यक्ति निगरानी में रखा गया है। इनमें आगरा के 6 लोग भी शामिल हैं। नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के दो छात्रों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के चीफ मेडिकल अफसर अनुराग भार्गव के सलाह के बाद स्कूल को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘सरकार शहर को साफ करने के लिए सारे उचित कदम उठा रही है। 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 19 सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि 3.5 लाख एन95 मास्क की व्यवस्था की जा रही है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32USeO8

Post a Comment

0 Comments