ईशांत और शमी की बढ़ती उम्र पर कोहली बोले- युवा गेंदबाजों को तैयार करना होगा

खेल डेस्क. कप्तान विराट कोहली ने कहा हमें युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करना होगा। ताकि वे भविष्य में योगदान दे सकें। 26 साल के जसप्रीत बुमराह के कई वर्षों तक तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। लेकिन 31 साल के ईशांत और 29 साल के मोहम्मद शमी पहले ही खेल के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। उमेश यादव इस साल 33 के हो जाएंगे। कोहली ने कहा, ‘ये खिलाड़ी अब युवा नहीं होने वाले। इसलिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो उनकी जगह ले सकें।’ ईशांत का रिहैब अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण चोट दोबारा उभर आई। पिछले दो साल से शमी भी काफी गेंदबाजी कर रहे हैं।

कोहली ने कहा, ‘हमें यह पहचान करने की जरूरत है कि अगले तीन-चार खिलाड़ी कौन होंगे, जो इस लेवल को बरकरार रख सकें। आप नहीं चाहते हैं कि अगर अचानक कोई बाहर हो जाए तो उसकी कमी महसूस हो।’ कोहली ने कहा, ‘सैनी मैनेजमेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा दो या तीन और खिलाड़ियों पर हमारी नजर है।’

अधिक प्रैक्टिस से रिफ्लैक्स की कमी दूर कर सकते हैं
कपिल देव ने कहा कि कोहली की न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन के पीछे रिफ्लैक्स की कमी हो सकती है। पूर्व कप्तान ने कोहली को सलाह दी है कि उन्हें अधिक अभ्यास की जरूरत है। कपिल ने कहा, ‘हर बड़े बल्लेबाज के साथ ऐसा होता है। 30 साल के होने के बाद नजर कमजोर होती है और इसका आदी होने में छह महीने से एक साल का समय लगता है। कोहली को नजर के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘सहवाग, द्रविड़ को भी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथ। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PK2EL0

Post a Comment

0 Comments