81 साल की मां ऊषा के साथ स्किपिंग करते दिखे मिलिंद सोमन, वीडियो में बताया- आप बूढ़े तभी होते हैं जब सोच लेते हैं

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस वीडियोके कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर ही अपनी पत्नी और मां ऊषा के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां ऊषा के साथ रस्सी कूदने का वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में मिलिंद ने लिखा है-मां के साथ रस्सी कूद रहा हूं। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हो तो एक-दूसरे को कुछ न कुछ जरूर सिखाएं। आप बूढ़े तभी होते हैं जब आप सोच लेते हैं।

इसके पहले मिलिंद ने पत्नी अंकिता ने भी सास ऊषा के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे दोनों छत पर लंगड़ी करते हुए नजर आ रही थीं। अंकिता ने भी 80 की उम्र में ऊषा की तरह फिट रहने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि ऊषा इस उम्र में भी मिलिंद और बहू अंकिता के साथ मैराथन में हिस्सा लेती रहती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Milind Soman skipping with 81-year-old mother Usha and gave lockdown mantra to each- you are old only when you think you are


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VrzfIR

Post a Comment

0 Comments