Reliance के दम पर शेयर बाजार में उछाल, सेंसक्स 120 अंकों की बढ़त, निफ्टी 9000 अंकों के पार

नई दिल्ली। फेसबुक और रिलायंस जियो की डील से बाजार खुश नजर आ रहा है। इस डील के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल सेक्टर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वैसे बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशक भी हल्की बिकवाली कर रहे हैं। वैसे आज अमरीकी और एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई करीब 44 हजार करोड़ रुपए की डील से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।

बाजार में बढ़त
मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 124.53 अंकों की बढ़त के साथ 30761.24 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 22.65 अंकों की बढ़त के साथ 9004.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौती कंपनियां हरे निशान पर तो हैं, लेकिन दोनों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 50.42 और बीएसई मिड-कैप 43.19 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेयाकों का इंडेक्स 13.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल सेक्टर में तेजी
आज शेयर बाजार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों 159.12 और 117.04 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीएसई हेल्थकेयर 68.53, बीएसई टेक 31.36, बीएसई एफएमसीजी 36.61, बीएसई ऑटो 16.46, कैपिटल गुड्स 16.31 और बीएसई आईटी 4.92 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 116.28 और बैंक निफ्टी 102.35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 19.69 और बीएसई पीएसयू 9.99 अंकों की गिरावट पर हैं।

रिलायंस के शेयरों में तेजी
आज शेयर बाजार में रिलायंस के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसका कारण है फेसबुक के साथ करीब 44 हजार करोड़ रुपए की डील होना। वहीं जी लिमिटेड के शेयरों में 3.75 फीसदी, इंफ्राटेल 1.53 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.17 फीसदी और मारुति के शेयरों में 0.92 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी के शेयरों में 7.79 फीसदी, वेदांता 4.97 फीसदी, बीपीसीएल 3.31 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.85 फीसदी और पॉवरग्रिड 2.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



Post a Comment

0 Comments