रेडियो के जरिए होगी पढ़ाई, 11 मई से हो सकती है शुरू

रेडियो के जरिए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को प्रसार भारती से 51 दिन का फ्री स्लॉट मिलने के बाद इसकी शुरूआत अब 11 मई से हो सकती है। फिलहाल 15 दिन का कंटेंट तैयार है। इसके लिए 150 शिक्षकों की टीम लगी हुई है। एमओयू होने के बाद इसका प्रसारण शुरू हो सकेगा।

ऐसा होगा 55 मिनट का प्रसारण
फिलहाल कक्षा तीन से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। यह पढ़ाई प्रथम मासिक परीक्षा को ध्यान में रखकर करवाई जाएगी। यह तय नहीं है कि स्कूल खुलने के बाद यह पाठ्यक्रम दोबारा पढ़ाया जाएगा या नहीं। अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई होगी। इसमें कुछ कॉमन पाठ्यक्रम भी हो सकता है जिसे कक्षा एक से पांचवी तक की कक्षाओं के लिए पढ़ाया जा सकता है।

एससीईआरटी के ईटी सेल इंचार्ज रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिकॉर्डिंग मोबाइल पर ही करके भेजेंगे। वहीं आकाशवाणी सूत्रों के अनुसार गाइडलाइन के अनुसार पूरा कंटेंट शिक्षा विभाग ही बनाकर देगा। प्रसार भारती सिर्फ ब्रॉडकास्ट का माध्यम होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W88jhv

Post a Comment

0 Comments