लगातार दो दिन सोना सस्ता रहने के बाद, जानिए कितनी हुई सोने की कीमत, आज क्या हो सकती है कीमतें?

नई दिल्ली। देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में लगातार दो दिनों से गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिन और सोने के दाम ( Gold Price Today ) और चांदी की कीमत ( Silver Price ) में दबाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। जिसकी वजह से इक्विटी बाजार थोड़े तेजी के साथ भाग रहे हैं। ऐसे में निवेशकों का रुझान सोने से हटकर इक्विटी मार्केट की ओर गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि बुधवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोने और चांदी की कीमतें किस स्तर पर बंद हुई और इंटरनेशनल मार्केट में मौजूदा समय में क्या दाम चल रहे हैं।

वायदा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता
एक बार फिर से वायदा बाजार के बंद होने का समय रात 11 बजकर 30 मिनट हो गया है। ऐसे में नई ट्रेडिंग करने से पहले यह जानना जरूरी है कि एक दिन पहले सोना और चांदी के दाम कितने पर बंद हुए थे। बात सोने की करें तो 5 जून अनुबंध सोना 426 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि 6 मई को बाजार गिरावट के साथ ही खुले थे और सोना 45320 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। वहीं 3 जुलाई अनुबंध चांदी भी गिरावट के साथ ही बंद हुई। चांदी 56 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 41840 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि कल चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। कल जब बाजार खुले थे तो चांदी के दाम 42375 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना 7 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,695.50 डॉलर प्रति ओंस पर है। वहीं यूरोपीय बाजार में सोने के दाम में 5.03 यूरो प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1,566.68 यूरो प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं। वहीं लंदन के बाजारों में सोने के दाम 6.96 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,373.17 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वचहीं बात चांदी की करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 15.10डॉलर, लंदन में 12.15 पाउंड और यूरोपीय बाजारों में 13.86 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

देश के विभिन्न शहरों में सोने के संभावित दाम

शहर सोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली 46,460
अहमदाबाद 45,500
बंगलूरू 46,020
चंडीगढ़ 46,300
चेन्नई 46,900
हैदराबाद 46,900
कोलकाता 46,460
मुंबई 45,450
पुणे 45,450
लखनऊ 46,260
सूरत 45,500
नागपुर 45,450
वडोदरा 45,500
जयपुर 46,460
भुवनेश्वर 46,900
पटना 45,450
नासिक 45,450
मैसूर 46,020


Post a Comment

0 Comments