महज 3 घंटों में पूरी की गई अक्षय कुमार की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग, सावधानी के साथ सेट पर गिने चुने ल

आर बाल्की के डायरेक्शन में लॉकडाउन के पीरियड में सबसे पहले अक्षय कुमार ने किसी तरह की शूटिंग की है। उस शूटिंग की परमिशन 22 और 23 मई के लिए थी, मगर शूटिंग फाइनली 25 मई को कमालिस्तान स्टूडियो में हुई। वहां पर शूटिंग कैसे की गई, कितने क्रु मेंबर्स को बुलाया गया इन सब को लेकर दैनिक भास्कर को अंदरूनी जानकारी हासिल हुई है। इस सोशल मैसेज वाली शॉर्ट फिल्म को अनिल नायडू ने प्रोड्यूस किया है। वह बाल्की और अक्षय कुमार के विभिन्न प्रोजेक्टों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। अनिल नायडू ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इसकी मेकिंग की जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा, ' सबसे पहले मंत्रालय ने अक्षय कुमार और आर बाल्की से इसके लिए संपर्क किया था। फिर इस शॉर्ट फिल्म की एक स्क्रिप्ट तैयार की गई जो डेढ पन्नों की थी। उसके बाद हमने मंत्रालय से कहा कि हमें शूटिंग के लिए परमिशन चाहिए तो उन्होंने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से इजाजत मांगी जो मिल भी गई। हम लोगों ने एहतियात के तौर पर 22 और 23 मई की तारीख पर शूटिंग के लिए इजाजत मांगी थी। आखिरकरा शूटिंग 25 मई को हुई। यह शूटिंग हम लोगों ने महज ढाई से 3 घंटों में पूरी कर ली। आमतौर पर जहां लॉकडाउन से पहले सेट पर 60 से 70 क्रू मेंबर्स हुआ करते थे वहीं हमने महज 20 क्रू मेंबर्स के साथ इसकी शूटिंग कर ली। अक्षय कुमार खुद ड्राइव कर सेट पर आए। सेट में सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट था और कोई क्रू मेंबर नहीं। इसी तरह सिनेमैटोग्राफर भी सिर्फ एक कैमरा असिस्टेंट के साथ आए। मैंने खुद बाल्की सर को सेट आने के लिए पिकअप किया था। बाल्की सर के साथ भी बहुत कम असिस्टेंट डायरेक्टर थे। पूरे शूट में कोई कॉस्टयूम चेंज नहीं था। अक्षय कुमार को एक दिन पहले हम लोगों ने कॉस्ट्यूम भिजवा दी थी। उसी कॉस्टयूम में वह सेट पर आ गए थे। सेट पर हमने डिसइनफेक्ट करने वाले टनल लगवा दिए थे। उसके जरिए ही किसी को सेट के अंदर आने की परमिशन थी। जैसे ही आप उससे गुजरते हो तो वह टनल आप पर शावर करता है कपड़े के साथ-साथ पूरे शरीर को डिसइनफेक्ट कर देता है। वहां उस टनल में डिसइनफेक्ट होने के बाद सबको सैनिटाइज किया गया। फेस शील्ड, ग्लव्स, मास्क दिए गए। सबका कॉल टाइम सुबह 7:00 का था और हम लोग 3 घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे तक पैकअप कर चुके थे।हमने जहां जहां पर क्रू कम हो सकते थे वो किया। सिर्फ जो जरूरी क्रू था उन्हे ही सेट पर बुलाया था। सपोर्ट ग्रुप के तहत ड्राइवर हेल्पर, सपोर्ट ब्वॉय यह सब आते हैं। उनका सीधा संबंध शूटिंग से नहीं होता है पर सेट पर मैन पावर की तादाद बढ़ती है। अभी जो हालात हैं, वैसे में ज्यादा भीड इकट्ठी नहीं की जा सकती है। व्वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए हमने लेपल माइक की जगह बूम माइक का इस्तेमाल किया। वह कैमरे के फ्रेम में नहीं आता है। अभी तो पूरे फुटेज को एडिट किया जा रहा है। दो-तीन दिनों में फाइनल प्रोडक्ट को सरकार जारी कर सकती है। इस शॉर्ट फिल्म में लॉकडॉउन के बाद काम पर कैसे जाना है, सावधानियां क्या क्या बरतनी है? उसका एक मैसेज है। यह वीडियो एक मिनट 90 सेकेण्ड का होगा। मुझे नहीं लगता है कि इसमें आर्टिस्ट को स्टूडियो में आकर डबिंग करनी होगी। अक्षय कुमार के अलावा इसमें अतुल श्रीवास्तव भी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shooting of Akshay Kumar's short film was completed in just 3 hours, only a few crew managed all the shooting work May 27, 2020 at 06:58AM BollyWood News, Dainik Bhaskar
from ताज़ा खबर 24x7 https://ift.tt/2TXH87R
आर बाल्की के डायरेक्शन में लॉकडाउन के पीरियड में सबसे पहले अक्षय कुमार ने किसी तरह की शूटिंग की है। उस शूटिंग की पर....
https://ift.tt/3dRhwRr

Post a Comment

0 Comments