संस्कृत शिक्षा के विद्यार्थी भी कर सकेंगे ऑनलाइन अध्ययन

लॉकडाउन में ऑनलाइन अध्ययन का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसे में सामान्य शिक्षा की तर्ज पर ही संस्कृत शिक्षा विभाग भी शिक्षण सामग्री तैयार कर ई-कंटेंट विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है। संस्कृत शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. दीरघराम ने सभी संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, संभागीय कार्यालय बीकानेर, चूरू, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर को निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ेः आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस नहीं, ये नए सब्जेक्टस बनाएंगे आपका कॅरियर और लाइफ

ये भी पढ़ेः टेलीकॉम क्षेत्र में हैं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे बनाएं कॅरियर

इसके अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों तक ई-कंटेंट पहुंचाना होगा। इसमें कहा गया है कि संभागाधीन सभी संकुल प्रभारियों को निर्देश देकर विभागीय संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों के दूरभाष नम्बर संकलित करें। इसके बाद सोशल मीडिया पर उसका ग्रुप तैयार कर सामान्य शिक्षा के समस्त पीईईओ को उपलब्ध करवा कर समन्वय स्थापित करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zNfZwX

Post a Comment

0 Comments