CBSE बोर्ड ने डेटशीट जारी की, इन नियमों की पालना करना होगा जरूरी

CBSE बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष रहे विषयों के लिए डेटशीट जारी कर दी है। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए आयोजित की जाए रही है। CBSE बोर्ड ने डेटशीट के साथ ही दिशा निर्देशों की एक विस्तृत सूची भी जारी की है। परीक्षाओं के दौरान सभी छात्रों, परीक्षकों तथा अन्य जुड़े लोगों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। ये नियम इस प्रकार हैं-

  • बच्चों को पारदर्शी बोतल में हैंड सेनेटाइजर लाना होगा।
  • नाक तथा मुंह को मास्क से ढंकना होगा।
  • सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य है।
  • छात्रों के परिजनों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चा बीमार न हो।
  • छात्रों को उनके परिजन कोरोना संक्रमण से बचाव की पूरी जानकारी देंगे।
  • इनके अतिरिक्त एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का मानना होगा।

CBSE बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट इस प्रकार है-
एक जुलाई को कक्षा 12 की होम साइंस, दो जुलाई को हिंदी इलेक्टिव तथा हिंदी कोर, सात जुलाई को इनफॉर्मेटिव कम्प्यूटर साइंस, तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं होंगी। नौ जुलाई को 12वीं की ही बिजनेस स्टडीट, 10 जुलाई को बॉयोटेक्नोलॉजी तथा 11 जुलाई को ज्योग्राफी की परीक्षा होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e0Sv6a

Post a Comment

0 Comments