JEE Main परीक्षा 18 से तथा NEET परीक्षा 26 जुलाई को, JEE Advance की तारीख घोषित नहीं

JEE और NEET की परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को JEE Main और NEET की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया।

निशंक ने बताया कि JEE Main की परीक्षाएं 18, 20, 21, 22 तथा 23 जुलाई को होंगी। वहीं NEET की परीक्षाएं 26 जुलाई को होंगी। JEE Advance की परीक्षाएं अगस्त में होंगी। उनकी तारीखों का भी ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी नेट 2020 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान जल्दी हो जाएगा।

माना जा रहा है कि जून में यूजीसी नेट की परीक्षा हो सकती है। निशंक ने बताया कि NEET की परीक्षाओं में इस वर्ष लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं बैठ रहे हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से JEE Main, Advance और NEET की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था। छात्रों के मन में इन परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सवाल थे।

नहीं होगी फीस वृद्धि
पोखरियाल ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि 2020-21 क्षैशिक सत्र में IIT, IIIT तथा NIT में फीस वृद्धि नहीं होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35zPCXb

Post a Comment

0 Comments