RBSE बोर्ड एग्जाम पर बड़ा फैसला, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओ को जांचकर अंक परीक्षक अब ऑनलाइन बोर्ड मुख्यालय भिजवाएंगे। अब तक परीक्षक उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के बाद विद्यार्थियों को मिले अंक ओएमआर शीट के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय भिजवाते थे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कोरोना से उपजे हालातों को देखते हुए इस बार विद्यार्थियों के अंक बोर्ड की वेबसाइट के पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षक इसी पोर्टल पर विद्यार्थियों के अंक उपलोड करेंगे। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए परीक्षकों को उनके घर पर भिजवाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ा है। सीबीएसई बोर्ड में 10वीं तथा 12वीं कक्षा की कुछ परीक्षाएं भी स्थगित की गई थी, जिनकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके चलते राजस्थान बोर्ड की कॉपियों के जांचने का कार्य भी अटका हुआ था। इसी को पूर्ण करने तथा छात्रों की समस्या को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YBiX1Q

Post a Comment

0 Comments