इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टार्ट होंगे एडमिशन, फीस भी हुई कम

कोरोना काल में राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए प्रक्रिया तय कर दी गई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.टेक. की 50 फीसदी सीटों पर JEE और बची हुई 50 फीसदी सीटों पर 12वीं कक्षा की मैरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP-2020) की स्टेट लेवल की एडमिशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में कोरोना महामारी के चलते एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस भी कम करने का निर्णय लिया गया। छात्रों को राहत देते हुए अब 250 रुपए फीस रखी गई है। पहले यह फीस 700 रुपए थी।

ये भी पढ़ेः हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स में है शानदार प्यूचर ऑप्शन्स, ऐसे बनाएं कॅरियर

ये भी पढ़ेः आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में बनाए कॅरियर, विदेश में मिलेगी जॉब्स

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब सरकार द्वारा लॉकडाउन खोलने के बाद एडमिशन प्रोसेस पुनः आरंभ की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3djaZy1

Post a Comment

0 Comments