स्कूलों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, कम्प्यूटर नहीं फोन पर होंगे सवाल-जवाब

प्राथमिक स्तर (कक्षा पहली से पांचवी) के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधना और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का बनाया आठ हफ्ते का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया गया।

इस कैलेंडर को बनाते समय नई तकनीकों एवं सोशल मीडिया को तरजीह दी गई है, जिससे कि बच्चे घर पर इन तकनीकों के प्रयोग से आनंदपूर्वक और रुचिपूर्ण ढंग से शिक्षा ग्रहण कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस आठ हफ्ते के कैलेंडर में यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि छात्रों को कम से कम समय में कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बिताना पड़े। शिक्षकों से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों का फोन, एसएमएस भेजकर मार्गदर्शन करें।

छात्रों की प्रगति की होगी निगरानी
कैलेंडर की प्रमुख बात यह है कि इन गतिविधियों की मैपिंग छात्रों की सीखने के लिए प्रतिफलों के साथ की गई है। इसके द्वारा अभिभावक और अध्यापक बच्चों की प्रगति पर भी नजर बनाए रखेंगे।

अभी 4 भाषाओं के विषय शामिल
फिलहाल इसमें चार भाषाओं के विषयों को शामिल किया गया है। संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी इस वैकल्पिक कैलेंडर में ई-पाठशाला पर उपलब्ध सामग्री भी शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VEeedq

Post a Comment

0 Comments