UG, PG के एग्जाम्स 15 से, टाइम टेबिल जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को यूजी तृतीय वर्ष व पीजी उत्तरार्द्ध की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया। इसके अनुसार परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। टाइम टेबल के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा संबंधी गाइडलाइन भी जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार बिना मास्क परीक्षार्थी, कर्मचारी, शिक्षक आदि किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः गए थे वॉलीबॉल खेलने लेकिन क्रिकेट में हुआ सलेक्शन, फिर यूं बना दिए रिकॉर्ड्स

ये भी पढ़ेः बेटे को मेरिट में लाने के लिए इस हद तक चली गई मां, कर दिया चमत्कार, जाने कहानी

परीक्षा केन्द्र के अंदर तथा बाहर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी, जिसकी व्यवस्था केन्द्राधीक्षक को करनी होगी। परीक्षा के एक घंटा पहले प्रवेश दिया जा सकेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सेनेटाइज करवाकर परीक्षार्थी अंदर आएंगे। परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक मौजूद रहेंगे। क्वारेंटीन होने या अन्य आकस्मिक दुर्घटना होने पर भी राइटर की अनुमति नहीं होगी। ऐसे परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के समय एग्जाम दे सकेंगे। इसके साथ ही दरवाजे, टेबल-कुर्सी आदि प्रतिदिन सेनेटाइज होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NTmOki

Post a Comment

0 Comments