Mukesh Khanna ने वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर कपिल शर्मा से इस कदर क्यों हैं नाराज?

Mukesh Khanna ने वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर कपिल शर्मा से इस कदर क्यों हैं नाराज? नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में हाल ही में महाभारत की स्टार कास्ट पहुंची थी। लेकिन मुकेश खन्ना इस शो में नजर नहीं आए। इसके बाद जब लोगों ने सवाल उठाया कि वो इस शो में क्यों नहीं आए तो खुद मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कपिल शर्मा का शो वाहियात लगता है। उन्होंने कहा था कि इस शो में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं। अब मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा से अपनी नाराजगी की वजह बताई है। Mukesh Khanna ने 'द कपिल शर्मा शो' को बताया था घटिया, गजेंद्र चौहान ने लगाई लताड़, कहा- अंगूर नहीं मिले तो खट्टे बताने लगे नाराजगी की बताई वजह मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा और कृष्णा ने शक्तिमान को लेकर एक एक्ट किया था। कपिल ने शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहना था और वह एक लड़की के साथ होते हैं। वह लड़की की तरफ बढ़ते हैं लेकिन तभी उनके पास फोन आता है और वो वहां से चले जाते हैं। इसके बाद वह वापस लौटते हैं और फिर लड़की की तरफ बढ़ते हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने कृष्णा को फोन करते कहा कि तुम लोग ये सब क्या करते रहते हो। तो कृष्णा ने कहा कि मुकेश इस स्क्रिप्ट को पहले मैं करने वाला था लेकिन कपिल ने कहा मुझे करने दो। मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कि मैंने कृष्णा को कहा कि तुम एक कैरेक्टर की इमेज खराब करते हो।' Bigg Boss 14: हिना खान ने रश्मि देसाई को खुलकर किया सपोर्ट, जैस्मिन के बार-बार कमेंट करने पर दिया करारा जवाब Patrika : India's Leading Hindi News Portal, TV News October 07, 2020 at 07:26AM
from ताज़ा खबर 24x7 https://ift.tt/3npaM2N
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में हाल ही में महाभारत की स्टार कास्ट पहुंची थी। लेकिन मुकेश खन्ना ...
https://ift.tt/3dRhwRr

Post a Comment

0 Comments